मौत की सड़क : गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से गोकुलपूरी चौक गलत दिशा में गाड़ी चलाते लोग

ravinder Crime
Crime

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से गोकुलपूरी चौक तक गलत दिशा में गाड़ी चलाते है लोग जिस कारण हर दिन दुर्घटना होती रहती है कई बार मीडिया में हाईलाइट होने के कारण भी इस और ध्यान नहीं दिया गया, रॉंग साइड में गाडी चलने वाले के कारण अपनी सही दिशा में चलने वाले लोग को एक्सीडेंट का सामना करना पड़ता है

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से वज़ीराबाद, मौजपुर, सीलमपुर या दिल्ली के किसी भी जगह जाना हो तो आप को लेफ्ट टर्न लेकर गोकुलपुरी गोल चक्कर से टर्न लेकर वज़ीराबाद या दिल्ली के किसी भी जगह जा सकते हैं यह रास्ता 500 मीटर लम्बे होने के कारण लोग ट्रैफिक रूल और लोगो की जान की परवाह न करते हुए वन वे साइड में राइट मुड़कर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से गोकुलपूरी चौक की तरफ आ जाते हैं हैरानी की बात ये है की गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन और दयाल पूरी पुलिस स्टेशन है तक भी ट्रैफिक रूल्स की पूरी अनदेहकी हो रही है ये बात जरूर है इन महीने में एक दो बार ट्रैफिक पुलिस चालान काटते हुए दिख जाती है। इस रूट पर वैसे ही ऑटो वालों का आतंक रहता है जो की सीलमपुर से गोकुलपुरी गोलचक्कर तक 6 से 7 सवारी बैठा कर चलते हैं कोई ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करते .

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से गोकुलपूरी चौक तक गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण रोज लोग दुर्घंट्ना का शिकार होते हैं गोकुलपुरी चौराहे पर रेड लाइट को भी फॉलो नहीं किया जाता वैसे ही यहां पर मेट्रो का काम चल रहा है जिस कारन जाम की स्थति रहती है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस से गुजारिस है की इन बातों का सज्ञान ले और इस मौत की सड़क पर जरूरी उपाय करे ताकि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ रूक सके