फरीदाबाद में युवक की हत्या पर जबरदस्त हंगामा, सड़क पर उतरे लोगों का प्रदर्शन

ravinder Crime
Crime

हरियाणा के फरीदाबाद में पर्वतिया कॉलोनी में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का बाद इलाके में तनाव फैल गया। हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। सड़क जाम करके न्याय की मांग की। हिंदू संगठनों ने कहा कि जब तक आरोपी कमाल कुरैशी समेत अन्य को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रदर्शन के चलते कई किलोमीटर लंबा जाम लग लगा। देवेंद्र के जीजा RSS से जुड़े हैं जिसके कारण मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

नगला गांव के रहने वाले देवेंद्र वेल्डिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को उसे तीन युवकों ने घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही देवेंद्र बाहर निकला धारदार हथियार से उसका गला काट दिया। चीफ सुनकर परिवार और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे और देवेंद्र घायल जमीन पर पड़ा था। देवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस दौरान बीके चौक पर परिवार और हिंदू संगठन के लोग एकत्र हुए और धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। .

बजरंग दल के नेता अशोक बाबू ने आरोप लगाया कि देवेंद्र को जिहादियों ने मारा है। उन्होंने कहा कि नूह में डीएसपी को कुचलकर मार दिया गया। हरियाणा में अपराध बढ़ रहा है। हिंदुओं के गले काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं होता, हिंदू संगठन धरने से नहीं उठेंगे। चौराहे पर धरने पर बैठे हिंदू संगठनों को हटाने के लिए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन वे हटने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच कई बार झड़प भी हुई। मौके पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।