बिना ATM कार्ड पैसे निकालो किसी भी ATM से

ravinder India
India

RBI बहुत जल्द ऐसी सर्विस शुरू होने जा रही है जिसमें आप बिना किसी ATM कार्ड के आसानी से पैसे निकाल सकेंगे। अभी तक ये सर्विस कुछ ही बैंकों के ATM पर मिल रही थी। लेकिन अब ये सर्विस सभी बैंकों के ATM पर काम करने लगेगी।

देश में कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए RBI कैशलेस उपि सिस्टम को और बढ़ावा देना चाहता है इस बात को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अन्य बैंकों से UPI से जूड़ी ऐसी सर्वीस शुरू करने के लिए कहा है। जिसमें बिना किसी ATM कार्ड के ही ATM से पैसा निकाला जा सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सिस्टम ग्राहकों की पहचान UPI से सुनिश्चित की जाएगी.

आपकों ज्ञात हो की यह सर्विस HDFC बैंक और ICICI बैंक में पहले से ही उपलब्ध है। लेकिन अभी दो बैंको में ही यह सर्विस केवल उन्हीं के ATM पर चलती है। पर अब RBI अब इस सर्विस को सभी ATM बैंक पर चालू करना चाहता है। अब SBI बैंक का ग्राहक किसी भी बैंक के ATM से भी पैसे निकाल सकता बिना किसी ATM कार्ड के। RBI गवर्नर के अनुसार इस नई सर्विस से ग्राहकों को सुविधा मिलेगी और साथ ही ATM कार्ड की फ्रॉड घटनाए भी कम हों जाएगी।