ई रिक्शा और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

ravinder Crime
Crime

सुल्तानपुर अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक और ई रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बाद में इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब आठ यात्रियों को लेकर एक ई रिक्शा कोतवाली देहात के अनरोद गांव क्षेत्र की ओर जा रहा था और प्रयागराज की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बरमा ने कहा कि एक बड़े विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई और ग्रामीण और स्थानीय लोग हादसे को देखने के लिए दौड़ पड़े.

मौके पर पहुंची एक पुलिस टीम को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा और फिर पांच शवों को बाहर निकालने में सफल हासिल हुई। पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।