हॉलीवुड हॉटी एम्बर हर्ड बॉयफ्रेंड के साथ होना चाहती है सैटल

yoginder Entertainment
Entertainment

हॉलीवुड हॉटी एम्बर हर्ड इन दिनों सैटल का मूड बना रही है। जी हां हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनके पिता डेविड ने एम्बर के बारें में ढेर सारी बातें की।

डेविड कि माने तो एम्बर और उनके बॉयफ्रेंड ईलोन मस्क एक दूसरे को लेकर बहुत सीरियस है, दोनों सैटल होने के साथ ही फैमली प्लान करना चाहते है। असल में एम्बर और ईलोन को ​बीते साल मियामी और लंदन में बहुत से आॅकेजंस पर एक साथ देखा जा चुका है और तभी से दोनों के साथ होने कि खबरें भी आ रही है। जबकि वहीं गौरतालब है कि एम्बर ने ईलोन से पहले जॉनी डेप के साथ शादी की थी और कुछ ही टाइम बाद डिवॉर्स भी ले लिया । .