मुंबई.एस. एस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। 270 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इंडिया में इस फिल्म को 6500 और विदेशों में 2500 स्क्रीन्स मिली हैं।US में फिल्म को मिलीं 1100 स्क्रीन्स
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली 2 को यूएस में 1100 स्क्रीन्स मिली हैं। वहीं, कनाडा में 80 से ज्यादा जगहों पर फिल्म को 150 स्क्रीन्स मिली हैं।
- न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिजी आइलैंड्स में फिल्म के हिंदी वर्जन को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है तो मलेशिया में इसके तमिल वर्जन को बड़ी रिलीज मिली है।
- बता दें कि फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज ने अहम भूमिका निभाई है।.
रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपए कमा चुकी फिल्म
- बाहुबली 2 का क्रेज इस कदर है कि फिल्म रिलीज से पहले ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने यह कमाई थिएट्रिकल राइट्स से की है।
- इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स 120 करोड़ और तेलुगु वर्जन के राइट्स 130 करोड़ में बिके हैं।
- तमिलनाडु में इस फिल्म के राइट्स 47 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं, जो किसी भी नॉन रजनीकांत फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है।
- केरल में डिस्ट्रीब्यूशन राइट से इस फिल्म ने 10 करोड़ और कर्नाटक से 45 करोड़ की कमाई की है।
- इसी तरह फिल्म के हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट 51 करोड़ रुपए में सोनी ने खरीद लिए हैं। वहीं, फिल्म के तेलुगु वर्जन के 26 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं।
- ओवरसीज मार्केट से फिलहाल राइट्स के आंकड़े नहीं मिल पाए हैं।
- बता दें कि बाहुबली के पहले पार्ट के सभी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपए में बिके थे।