बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा वीडियो वायरल

sangita Entertainment
Entertainment

सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने के धूम मचने के बात अब एक नींबू सोडा बेचने वाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नींबू सोडा बेचने वाले के वीडियो को भी लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक व्यक्ति मस्त अंदाज में नींबू सोडा बेच रहा है। इस शख्स का अंदाज देखकर लोग हैरान भी हैं और जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं। बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा नाम के इस वीडियो में शख्स गाना गाते हुए नींबू सोडा बना रहा है। वहीं आस पास बैठे लोग इस व्यक्ति के मनमोहक अंदाज का खूब मजे ले रहे हैं।

वायरल वीडियो देखकर आप भी जरूर दंग रह जायेगें। नींबू सोडा बेचने वाले इस शख्स ने अनोखा अंदाज में लोगों को अपना दीवाना बना लिया है लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं और खूब मजे ले रहे हैं। 13_gouravsagar05 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस मजेदार वीडियो को अब तक लगभग 9.50 लाख से ज्यादा लोगों देख लिया है। वीडियो पर यूजर्स चटकारे लेते हुए रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, क्या कॉन्फिडेंस है सर। एक अन्य ने लिखा, जग्गी का नया बिजनेस पुणे में। किसी का कहना है कि आप सब फटाफट बंटा पी लो।.