ममता सरकार के सामने बेबस हुए भाजपा सांसद, बैठना पड़ा धरने पर

yoginder Politics
Politics

पश्चिम बंगाल में अक्सर आपने बीजेपी और टीएमसी सांसदों के बीच झड़प की खबरें सुनी होंगी, इसी बीच एक ऐसी भी खबर आ रही है. जहां ममता सरकार में बीजेपी सांसदों की नहीं चल रही, जिस कारण वे अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पा रहे और ना कोई काम। अपनी इसी पीड़ा को सुनाया है बीजेपी सांसद कुनार हेम्ब्रेम ने। जिन्होंने पश्चिम बंगाल प्रशासन पर भी कई आरोप लगाये।

हेम्ब्रम का कहना है कि उन्होंने चुनाव के दौरान जंगलमहल के लोगों से यह वादा किया था कि अगर वह चुनाव में जीतते हैं तो वह जंगलमहल इलाके का विकास करेंगे। वहां जरूरत की सुविधाओं को पहुंचाएंगे लेकिन हेम्ब्रम का आरोप है उन्हें सांसद बने 1 साल हो गया है उन्होंने सांसद विकास निधि से विकास कार्य के लिए जिला कलेक्टर को कहा लेकिन उनकी एक न सुनी गई। न ही सांसद निधि का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही विकास कार्यों को बढ़ाया जा रहा है। वहीं जब उन्होंने कई बार जिला कलेक्टर से मिलने की कोशिश की और पत्र लिखा तब भी उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिसके बाद अब आखिरकार वह धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी भी दी और कहा अगर सांसद निधि से विकास कार्यों की शुरुआत नहीं की गई तो वह सड़क पर उतरकर इसके लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे।.

बता दें, इस पूरे मामले पर झाडग़्राम की जिला कलक्टर आयशा रानी का कहना है कि विकास कार्य के लिए ठेके की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा के सांसदों ने सांसद विकास निधि के इस्तेमाल में अड़चने पैदा करने का आरोप लगाया था।