अरबी शेखों ने अज़ान को लेकर सोनू निगम को घेरा तो डरकर सोनू निगम ने ट्विटर अकाउंट किया डिलीट

yoginder Entertainment
Entertainment

कोरोना महामारी भारत में तबलीगी जमात के लोगों द्वारा फैली मिडिया में ये मुद्दा छाया रहा इस पर तबलीगी का समर्थन करने वाले आख दिखाने लगे हैं एक तो इनहोने चोरी की अब सीना जोरी कर रहे हैं इन दिनों अरब देशों के विद्वान और नेता भारत के खिलाफ ट्वीट पर ट्वीट किये जा रहे हैं , अरबी नेताओं के आक्रमक रूप को देखते हुए कई बड़े भारत्तीय नेताओं ने अपने ट्विटर से या तो ट्वीट डिलेट कर दिये हैं या अकाउंट्स बन्द कर लिए हैं, जैसे सांसद तेजस्वी सूर्य के बयान को आड़े हाथों लेने के बाद उन्होंने उस बयान को डिलीट कर दिया है।

लेकिन अभी तो ट्विटर पर बस यही चल रहा है दुबई के एक शीर्ष नेता ने मशहूर गायक सोनू निगम का अज़ान वाला ट्वीट ढूंढकर निकाल लिया, जैसे ही उन्होंने ट्विटर पे इस ट्वीट को लेकर सोनू निगम को टारगेट किया सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया।

अरबी नेताओं के आक्रमक रूप देख कर नेता अभिनेता मैं खलबली,कोई ट्वीट तो कोई अकॉउंट कर रहा है डिलीट,सोनू निगम ने किया अकाउंट डिलीट

बताया जा रहा है कि सोनू निगम ने ऐसा इस लिए किया क्यों कि वह लोकड़ाउन की वजह से दुबई में फंसे हुए हैं, तो उन्होंने भविष्य में होने वाले खतरे को भांपकर ही ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट किया है। हालांकि लोग दुबई पुलिस से सोनू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ।.

अब तो इस पर लोग खूब चिटकी ले रहे हैं ट्विटर डॉ मोनिका सिंह लिखती हैं कुछ महीने पहले सोनू_निगम ने कहा था मैं हिन्दू हूँ मैं अजान की आवाज सुनकर नही जागना चाहता।

ईश्वर का काम देखिये, सीमाएं सील हो गयी औऱ सोनू निगम दुबई में है। अब 5 समय की नमाज की आवाज सुन रहे होंगे दुबई में सोनू निगम ।