‘SEX’ Written वाली नंबर वाली स्कूटी की वजह से घर से बाहर नहीं जा पा रही लड़की

yoginder Crime
Crime

हुआ यूं की मोनी (काल्पनिक नाम ) की स्कूटी को आरटीओ की तरफ से जो स्कॉटी नंबर मिला उसके बीच के अंको में SEX अल्फाबेट्स लिखे थे । उस स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3 SEX**** है। अब इसकी वजह से उसे आते जाते लोगों के तंज और ताने सुनने को मिल रहे हैं। जैसे ही यह नंबर मोनी (काल्पनिक नाम ) को मिला, लोगों ने स्कॉटी नंबर पलेट देखने के बाद उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

किसी वाहन की नंबर प्लेट या उन चीजों में से एक है, जिसे हम सभी तुरंत ही नोटिस कर लेते हैं। आम तौर पर गाड़ियों के नंबर प्लेट में लेटर्स और नंबर्स का मिश्रण अर्थहीन होता हे, मगर मोनी (काल्पनिक नाम ) नामक लड़की की स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3 SEX**** कुछ ऐसा है, जिसकी वजह से उसका स्कूटी चलाना मुहाल हो गया है। स्कूटी के नंबर प्लेट की वजह से लड़की को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। यह घटना दिल्ली की है, जहां मोनी (काल्पनिक) स्कूटी होते हुए भी स्कूटी से बाहर नहीं निकलना चाहती, क्योंकि उसकी स्कूटी के नंबर प्लेट पर अक्षर और संख्या के संयोजन से अजीब सा वर्ड बनता है,.

जिसे अधिकतर लोग बोलने में भी संकोच करते हैं।दरअसल, मोनी फैशन डिजाइन की स्टूडेंट है। वह जनकपुरी से नोएडा का सफर दिल्ली मेट्रो से करती है। मगर सफर में लगने वाले लंबे समय और भीड़ से बचने के लिए उनसे अपने पापा से स्कूटी खरीदने की गुहार लगाई। पापा ने करीब एक साल बाद उसकी गुहार पर मुहर लगा दी और इसी दिवाली पर उसे स्कूटी गिफ्ट कर दी। मगर गाड़ी का नंबर कुछ ऐसा मिला, जिसकी वजह से उसे और उसके परिवार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।