तापसी पन्नू के ट्वीट पर KRK का हमला, कहा पब्लिक को पता है असली बिजनेस क्या है

ravinder Entertainment
Entertainment

अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी फिल्म दोबारा (Dobaaraa) को लेकर फिर चर्चा में हैं। फिल्म दोबारा निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं। कुछ दिन पहले अनुराग और तापसी ने कहा था कि उनकी फिल्म दोबारा को भी बायकॉट करें और इसके बाद ट्विटर पर इसका भी ट्रेंड देखने को मिला। फिल्म के कलेक्शन को लेकर तापसी ने हाल ही में हंसल मेहता (Hansal Mehta) के उस ट्वीट पर रिएक्ट किया था, जिस में केआरके (KRK) का भी जिक्र था।

इस पर केआरके ने अब पलटवार करते हुए इस मसले पर कुछ दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में केआरके ने तापसी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा की, तुम 100 प्रतिशत सही हो तापसी, आप कितना भी चिल्ला चिल्लाकर झूठे कलेक्शन्स बताओ, लेकिन पब्लिक को सब पता है कि तुम्हारा असली बिजनेस क्या है। पब्लिक जानती है कि आपकी फिल्म डिजास्टर है और यह पब्लिक की समझ से बहुत दूर की फिल्म है इसीलिए तो पब्लिक देखने ही नहीं गई। आप खुद ही देखो।

केआरके इस पर ही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और उस में एक मीडिया हाउस की उस रिपोर्ट को दिखाया, जहां तापसी की फिल्म दोबारा का कलेक्शन के बारे में बताया गया था। उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केआरके ने आगे लिखा, प्यारी तापसी, ये आपके लिए है। आज भी कई पत्रकार हैं, जो सच्चाई से अपना काम कर रहे हैं। एन्जॉय।

मामला कुछ इस तरह है फिल्म दोबारा के कलेक्शन को लेकर केआरके ने ट्वीट किया था, तापसी की फिल्म दोबारा हाउसफुल ऑक्यूपेंसी है। फिल्म ने 8 लाख की भारी कमाई की है। वहीं केआरके के अलावा ट्रेड एक्सपर्ट कहलाने वाले रोहित जायसवाल ने ट्वीट किया, पहले दिन दोबारा का कलेक्शन कोलकाता में हल्दीराम स्वीट शॉप के हर रोज की कमाई से कम है। इस पर दोनों ट्वीट के स्क्रीनशॉट लेकर हंसल मेहता ने उन्हें निशाने पर लिया कहा कि इंडस्ट्री के लोगों की वजह से ये बने और अब ये उनकी ही पीठ पर लात मार रहे हैं।.

तापसी ने किया था ट्वीट : हंसल मेहता के ट्वीट पर तापसी ने लिखा, सर झूठ को जितना मर्जी जोर जोर से बोला जाए वो सच नहीं बन जाता और ये लोग जो फिल्मों की वजह से ही हैं वो ही इंडस्ट्री को खत्म करने में लगे हैं तो सोचो कितने मूर्ख होंगे। वैसे भी दोबारा इनके दिमाग के लिए थोड़ी कठिन फिल्म है तो बेचारे क्या कर सकते हैं। वहीं तापसी के इस ही ट्वीट पर अब केआरके ने रिप्लाई किया। बता दें कि ओपनिंग डे पर दोबारा का कलेक्शन तापसी की पिछली फिल्म शाबाश मिथु से ज्यादा है। फिल्म ने पहले दिन 72 लाख का कलेक्शन किया है।