शराब पीने वालों के लिए एक अच्छी खबर : अब राजधानी दिल्ली में जल्द ही शराब की होम डिलीवरी शुरू की जाएगी। दिल्ली सरकार के अधिकारीयों ने मंगलवार को बताया कि सरकार के एक समूह GOM ने इसकी सिफारिश की है। GOM ने कहा कि जब तक बाजार स्वस्थ रूप से चल रही है तब तक शराब पर मिल रही छूट पर पाबंदी नहीं लगानी चाहिए।
अधिकारीयों का कहना था कि Excise Policy 2022-23 के तहत होम डिलीवरी और GOM की बाकी सिफारिश को मंत्रिमंडल के आगे रखा जायेगा। वही आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही शराब की होम डिलीवरी की अनुमती दी जा सकती है।.
GOM के अनुसार महामारी या आपातकालीन परिस्थितियों में शराब की होम डिलीवरी एक बेहतरीन विकल्प है। वही नकली शराब की खपत और शराब की तस्करी रोकने के लिए ये अच्छा विकल्प है। इसके अलावा अगर मंत्रिमंडल इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो आबकारी विभाग एल-13 लाइसेंस देने के लिए नियम तैयार करेंगे।