अभिनेत्री रिधिमा तिवारी पीड़ित महिलाओं की वकालत को उत्सुक

sangita Entertainment
Entertainment

मुंबई। अभिनेत्री रिधिमा तिवारी का कहना है कि वह प्रताड़ित और पीड़ित महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना चाहती हैं।

रिधिमा ने कहा कि मैं पीड़ित महिलाओं के लिए वकालत करना और कार्यशालाओं की मेजबानी करना पसंद करूंगी और उनके जीवन में बदलाव लाना चाहूंगी।

कई बार जब महिलाएं दुख से पीड़ित होती हैं तो उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो उसमें विश्वास लौटा सके। मैं ऐसी महिलाओं का साथ देना चाहूंगी और उनके जीवन में खुशी लाने में मदद करूंगी।.

टेलीविजन चैनल लाइफ ओके के धारावाहिक ‘गुलाम’ में नकारात्मक भूमिका रहीं अभिनेत्री ने कहा कि वह स्वैच्छिक संगठनों के साथ हाथ मिलाने की भी योजना बना रही हैं, जो महिलाओं को सहायता और मार्गदर्शन देते हैं और उन्हें आत्मविश्वास दिलाने में मदद करते हैं।म किया है। परिणीता बोरठाकुर जल्द ही असमिया फिल्म ‘द अंडरवर्ल्ड’ में भी दिखाई देंगी।