सोनम की कांस फेस्टिवल की Photoes जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं

sangita Entertainment
Entertainment

फ़्रांस में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में लगातार हसीनाओं का जलवा बरकरार है अब ऐसे में सोनम कपूर क्यों पीछे रहें वो भी कांस में शिरकत देने के लिए फ्रांस पहुंच गई हैं|

सोनम व्हाइट स्पोर्टी ब्राउज और लाइट सेड के मल्टी कलर्स वाली प्रिस्मैटिक साड़ी और व्हाइट और रेड ड्रेस पहनकर बीच के पास खड़े होकर हॉट पोज देने के बाद अब सोनम का गोल्डन लुक सामने आया है, जिसमें वो गोल्डन गाउन पहनकर हॉट अदाएं दिखाती नज़र आ रही हैं|.

सोनम कांस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर पिंक गाउन में नज़र आने के बाद सोनम ने गोल्डन गाउन पहनकर लोगों का दिल लूट लिया वो इस गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं इनकी ये तस्वीरें सोनम की बहन रिया ने अपने इन्स्टाग्राम पर भी शेयर की हैं