#MahatmaGandhi #Bapu #GandhiJayanti - सोशल मीडिया की जनता ने बापू को ऐसे किया याद

yoginder World
World

राष्‍ट्रपति महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर सोशल मीडिया भी बापू के रंग में रंग गया है। बुधवार 2 अक्‍टूबर 2019 को सुबह से ही ट्विटर पर #GandhiJayanti #GandhiAt150 #MahatmaGandhi और Bapu टॉप ट्रेंड में है। यूजर्स गांधीजी को उनकी जयंती पर नमन कर रहे हैं। बापू के विचारों को शेयर कर रहे हैं। अहिंसा, शांति, सद्भाव और स्‍वच्‍छता का संदेश रहे हैं।

पीएम मोदी ने किया शत-शत नमन.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन