ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में दो नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। संक्रमितों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया जा रहा है।
स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की अब तक की संख्या 57 हो गई है। हालांकि इनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं।.
कहा जा रहा है कि ये दोनों मरीज अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। ऊधमसिंहनगर में 26 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया था। इसके चलते सरकार जल्द ही जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में शामिल करने वाली थी। लेकिन दो दिन में तीन मामले सामने आने के बाद अब जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने की उम्मीद खत्म हो गई है। बुधवार को भी यहां बाजपुर का रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर कोरोना से संक्रमित मिला था।