छोटे लालू प्रसाद यादव का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा-वाह कॉन्फिडेंस हो तो ऐसा

yoginder Entertainment
Entertainment

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा पुलिसवालों के सामने अपनी गायकी का हुनर दिखाता नजर आ रहा है। ये वीडियो IPS ऑफिसर पंकज नैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है।

इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है जो बड़े जोशीले अंदाज़ में भोला है भंडारी गाते हुए दिख रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ये बच्चा न केवल पूरे सुर के साथ गाना गा रहा है बल्कि साथ ही साथ मजेदार डांस भी कर रहा है। उसका अंदाज़ देखकर आसपास खड़े लोग और साथ में बैठे पुलिस ऑफिसर हंसने लगते हैं। जब बच्चे से उसका नाम पूछा जाता है तो वह अपना नाम लालू प्रसाद यादव बताता है।

पंकज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-"कॉन्फिडेंस हो तो लालू प्रसाद यादव जैसा। बहुत अच्छा।

पंकज ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें यही बच्चा सपना चौधरी का सुपरहिट गाना आंख्या का यो काजल गा रहा है। इस वीडियो में भी लालू प्रसाद यादव डांस करते हुए दिख रहा है। वीडियो में अंत में पुलिस ऑफिसर उस बच्चे को शाबाशी देते भी देखे जा सकते हैं। पंकज ने वीडियो के साथ बताया कि ये पुलिस ऑफिसर एमपी के कटनी शहर में एनकेजी पुलिस स्टेशन के एसआई बीडी द्विवेदी हैं। .

बच्चे के हुनर की लोग भी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बच्चे के कॉन्फिडेंस को सराहा और उसका मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिसवाले की भी प्रशंसा की।