सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा पुलिसवालों के सामने अपनी गायकी का हुनर दिखाता नजर आ रहा है। ये वीडियो IPS ऑफिसर पंकज नैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है।
इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है जो बड़े जोशीले अंदाज़ में भोला है भंडारी गाते हुए दिख रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ये बच्चा न केवल पूरे सुर के साथ गाना गा रहा है बल्कि साथ ही साथ मजेदार डांस भी कर रहा है। उसका अंदाज़ देखकर आसपास खड़े लोग और साथ में बैठे पुलिस ऑफिसर हंसने लगते हैं। जब बच्चे से उसका नाम पूछा जाता है तो वह अपना नाम लालू प्रसाद यादव बताता है।
पंकज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-"कॉन्फिडेंस हो तो लालू प्रसाद यादव जैसा। बहुत अच्छा।
Confidence हो तो लालू पà¥à¤°à¤¸à¤¾à¤¦ यादव जैसा 👌👌
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) July 19, 2020
Too Good pic.twitter.com/oePUyBrycU
पंकज ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें यही बच्चा सपना चौधरी का सुपरहिट गाना आंख्या का यो काजल गा रहा है। इस वीडियो में भी लालू प्रसाद यादव डांस करते हुए दिख रहा है। वीडियो में अंत में पुलिस ऑफिसर उस बच्चे को शाबाशी देते भी देखे जा सकते हैं। पंकज ने वीडियो के साथ बताया कि ये पुलिस ऑफिसर एमपी के कटनी शहर में एनकेजी पुलिस स्टेशन के एसआई बीडी द्विवेदी हैं। .
The police officer is SI BD Dwivedi , posted at NKJ police station at Katni , MP,,
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) July 19, 2020
Here are some more glimples https://t.co/Y5QdJNOZb7 pic.twitter.com/e4hxWmm8qH
बच्चे के हुनर की लोग भी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बच्चे के कॉन्फिडेंस को सराहा और उसका मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिसवाले की भी प्रशंसा की।