अदाकारा सुष्मिता सेन ने लाइव चैट के दौरान अपनी बेटियों के साथ पढ़ी क़ुरआन की यह सूरह

sangita General
General

सुष्मिता सेन ने अपने लाखों प्रशंसकों को उस समय हैरान कर दिया जब सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान उन्होंने कुरान की सूरह अल असर पढ़ी

सुष्मिता सेन ने सूरतुल अल असर से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ी इसके बाद सूरतुल अल असर पढ़ी.इन्सटाग्राम पर लाइव चैट के दौरान सुष्मिता सेन की बेटियां और उनके दोस्त भी मौजूद थे और सुष्मिता सेन की एक बेटी भी अपनी मां के साथ सूरतुल अल असर पढ़ी ।.

गौरतलब यह पहली बार नहीं है जब सुष्मिता सेन ने सूरतुल अल असर पढ़ी है इससे पहले 2017 में शारजाह में एक समारोह के दौरान एक पत्रकार ने सुष्मिता सेन से कहा था कि आप भारत और पाकिस्तान में शांति के लिए क्या संदेश देना चाहेंगी ? जिसके जवाब में अभिनेत्री सुष्मिता ने कुरान की सूरह अल असर पढ़ कर समारोह में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया था।