14 अप्रैल को सविंधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती मनाई जाती है। भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। इनके पिता रामजी मालोजी सकपाल और माता भीमाबाई मुरबादकर थें। वें बहुमुखी प्रतिभा के धनी थें। उन्होंने विषम परिस्थति में भी संघर्ष कर न केवल उच्च शिक्षा ग्रहण की, बल्कि समाज को भी शिक्षित किया।
डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर ने भारत के सविधान को रचने मे बहुत बडी भूमिका निभाई थी.