14 अप्रैल सविंधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती

ravinder General
General

14 अप्रैल को सविंधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती मनाई जाती है। भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। इनके पिता रामजी मालोजी सकपाल और माता भीमाबाई मुरबादकर थें। वें बहुमुखी प्रतिभा के धनी थें। उन्होंने विषम परिस्थति में भी संघर्ष कर न केवल उच्च शिक्षा ग्रहण की, बल्कि समाज को भी शिक्षित किया।

डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर ने भारत के सविधान को रचने मे बहुत बडी भूमिका निभाई थी.