दिल्ली एनसीआर में फिर तीवता 2. 7 का भूकंप

sangita General
General

आज फिर लगातार दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए यह भूकंप के झटके एक तेज आवाज के साथ महसूस किये

भूकंप के एकदम बाद लोग अपने घर के बहार आ गए हालां की भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीवता 2. 7 है जो की कल के भूकंप 3.5 तीवता से कम है

आज भी भूकंप का केंद्र ईस्ट दिल्ली था इस लिए भूकम भूकंप झटके जयादा तेज महसूस किये गए . .

इससे पहले रविवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाको में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शाम 5 बजकर 45 मिनट पर 3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था. हालांकि, लोगों को कहना था कि भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.

कोरोना वायरस के कारण lockdown हे पर फ़िर भी लोग डर के कारण लोग घर के बहार निकल आ गए