पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे 20 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंजाब में अकेले 50 से अधिक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार पूरे पाकिस्तान में 100 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पंजाब सरकार के अनुसार रविवार और सोमवार के बीच कुल 20 डॉक्टरों और मुल्तान के निस्तार अस्पताल में काम करने वाली छह नर्सों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल 160 मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित हैं जिसमें डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के बाद अब ये चिंता सताने लगी है कि अब लोगों का इलाज कौन करेगा? सरकार अभी तक डॉक्टरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने मे असमर्थ है जिस कारण डॉक्टरों को हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ा है.