उत्तर प्रदेश के महोबा शहर में सोमवार की रात एक प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम ट्रक पलट जाने से तीन महिला प्रवासियों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए।
महोबा सहर के जिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात महोबा के कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर तेज रफ़्तार से आ रहे डीसीएम ट्रक का अचानक टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। .
जिसमें 3 महिलाओं की तत्काल मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बाकी अन्य लोगों को मामूली चोट आई है। कुल 10 लोग घायल हैं। गंभीर घायलों को पास ही के अस्पताल में भिजवाया गया जहां अभी उनका इलाज चल रहा है। सभी की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।