दिल्ली में कोरोना संकर्मित की संख्या हुए 523

ravinder General
General

दिल्ली में कोरोना से संकर्मित लोगो की संख्या 523 के करीब पहुंच गई है। कोरोना से संकर्मित लोगो की संख्या 523 में बढ़ोतरी का मुख्या कारण है निजामुद्दीन तब्लीगी ज़मात में शामिल हुए लोग, दिल्ली के चीफ मॉनिटर श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया की कोरोना से संकर्मित लोगो की संख्या 523 में 330 लोगो तो जमाती है।

श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने बताया की दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी का मुख्या कारण निजामुद्दीन तब्लीगी जमाती है.

दिल्ली पुलिस को सबसे बड़ी परेशानी उन जमाती को ढूंढ़ने में आ रही हे जो जमाती तब्लीगी ज़मात से निकल कर देश के अलग अलग हिस्सों में स्थित मस्जिद और अपने घर में गए। हालां की भारत सरकार ने जमाती के संपर्क में आने वाले 25000 लोगो और जमाती को ढूंढ़ कर क्वारंटाइन में रखा है लेकिन अभी भी देश के अलग अलग हिस्सों में छुपे जमाती का मिलना जारी है। तब्लीगी ज़मात में शामिल हुए लोग देश के अलग अलग हिस्सों में मस्जिद में छुपे हुए है जो जमाती क्वारंटाइन में है उन का भी क्वारंटाइन तोड़ कर वहां से भागना जारी है