कोरोना लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था को हुआ करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

sangita General
General

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. यह उस दिन आधी रात यानी 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हो गया था. यह लॉकडाउन भारत की इकोनॉमी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. इससे भारत की इकोनॉमी को करीब 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है

पूरे देश मे लॉकडाउन के दौरान अधिकतर कंपनियां, उद्योग धंधे बंद रहे, उड़ान सेवाएं निलंबित रहीं और ट्रेनों के पहिए थमे रहे. वहीं, लोगों और वाहनों की आवाजाही भी बंद रही. इस लॉकडाउन की वजह से भारत की 75 फीसदी आर्थिक गतिविधियां थम गईं..