भारी बारिश में हाईटेक सिटी कहे जाने वाले गुरूग्राम का हाल देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। इस बरसात ने सरकार के विकास कार्यों व गुरूग्राम की पोल खोलकर रख दी है। बरसात ने गुरूग्राम की हालत बिगाड़ दी है। हैरत की बात तो यह है कि एक ओर सरकार गुरूग्राम की तुलना विदेशी शहरों से कर रही है तो दूसरी ओर वहां पानी की निकासी ना होने से सारी स्थिति गुडगोबर हो गई है। विदेशी तर्ज पर बसाया गया गुरूग्राम का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। हाईटेक सिटी का अंडरपास बरसाती पानी से ना केवल लबालब भर गया, बल्कि पूरा गुरूग्राम पानी-पानी हो गया। जहां देखो बरसाती पानी की वजह से गुरूग्राम की हालत पतली दिखाई दी। तस्वीरों में आसानी से देखा जा सकता है कि हरियाणा की सबसे मंहगी सिटी की स्थिति क्या हो गई है।
मजे की बात तो यह है कि इस बदहाल साईबर सिटी के दम पर हरियाणा सरकार अपने प्रदेश में विदेशी निवेश लाना चाहती है। सरकार का इरादा है कि गुरूग्राम में विदेशी कंपनियां अपने दफ्तर खोलें और सरकार को राजस्व प्रदान करें। लेकिन इस बरसात ने एक बार फिर से गुरूग्राम की पोल खोलकर रख दी है।.
इससे पता चल गया है कि हजारों करोड़ रुपए खर्च करके जिस शहर को हाईटेक सिटी के तौर पर बसाया गया है, उसकी असल हकीकत क्या है। लोगों में भी इस शहर के विकास व रखरखाव की दुर्दशा देखने के बाद सरकार से भरोसा उठता दिखाई देने लगा है।