लॉक डाउन का पालन करवा रही NCC की टीम पर फायरिंग से पास में खड़े युवक को लगी गोली, पुलिस छावनी में तब्दील इलाका

sangita General
General

बिहार मे खाजेकलां थाना के नून का चौराहा के पास बने लाल मंदिर इलाके में NCC के कैडेट लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहे थे. कैडेट बेवजह घूम रहे लोगों को घर वापस जाने के लिए बोल रहे थे.

शीशा के सिपहर के पास रहने वाले एक व्यक्ति की एनएनसी कैडेट से कहा सुनी होने लगी और उसने दहशत फैलाने के लिए हवाई फाइरिंग कर दी. वहीं पास में ही रहने वाले युवक सन्नी कुमार को गोली लग गई. सन्नी उस समय अपने छत पर टहल रहा था.

घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई है. उसके पिता गोपाल प्रसाद नून के चौराहा के पास बैंड कंपनी चलाते हैं. सन्नी को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभी पटना पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा और सिटी एसपी पूर्वी, पटना सिटी एएसपी और 7 थाने की पुलिस अपने दल -बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी के घर की घेराबंदी कर घर में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.