जीपीएस लगा मिला अजीबोगरीब बाज, लोगों में हड़कंप

sangita General
General

बिहार सीमा से सटे कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव में रहस्यमयी पक्षी मिलने से हडकम्प, पक्षी के शरीर में लगा है जीपीएस मॉनिटर लगे, पक्षी पर अंग्रेजी के सी- 3 (c-3 )अक्षर का लगा है टैग, आज सुबह 8 बजे पक्षी को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग दिया सूचना, पक्षी को ग्रामीणों ने जाल से ढक दिया है,वन विभाग ने पक्षी को लिया कब्जे में,वन विभाग के लोगो आगे की कार्यवाही में जुटे ।

पुलिस ने आते ही गिद्ध को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया। तमकुही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, यह पक्षी गिद्ध है, जिसपर किसी शोध संस्था ने अपना कोडिंग और लोकेशन ट्रेस करने के लिए चिप लगा रखा है।

उन्होंने कहा कि प्रायः विलुप्त हो रहे पशु पक्षियों के लिए उसके अस्तित्व को जानने के उद्देश्य से टैगिंग किया जाता है लेकिन अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इसके लिए डीएफओ कुशीनगर को अवगत कराया गया है। फिलहाल वह भूखा है, इसलिए उसके मांसाहारी भोजन का प्रबंध किया जा रहा है।

एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि ग्राम खानगी टोला बकुलहवां थाना बरवापट्टी में एक गिद्ध पक्षी जमीन पर पड़ा हुआ था, जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर वन विभाग रेंज दुदही को दिया गया। गिद्ध के दोनो पंख पर टैग (C3) पीले रंग के व जीपीएस टैकर लगा हुआ है। .

गिद्ध प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र से संबंधित है। इस गिद्ध को प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र द्वारा संरक्षित करते हुए टैग व जीपीएस लगाकर छोड़ा गया है। जीपीएस ट्रैकर के माध्यम सें उसकी लोकेशन व गतिविधियों की जानकारी कर डाटा तैयार किया जाता है। इसका संबंध किसी जासूसी या किसी संदिग्ध कार्यवाही से संबंधित नहीं है।