मुंबई पुलिस ने शनिवार की शाम को ऐक्टर एजाज खान को आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर लिया हैएजाज खान ने अपने फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। बता दें कि मुम्बई के खार पुलिस स्टेशन में एजाज खान के खिलाफ आईपीसी 153A, 117, 121 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की वजह है उसका एक वीडियो, जिसमें उसने कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं, जो गलत हैं। एजाज खान ने वीडियो में बहुत सी आपत्तिजनक बातें बोली है। इस पर लोगों ने सोशल मीडिया भी ऐतराज़ जताया था और अब लोग एजाज खान को अरेस्ट करने की मांग की थी।
वीडियो के अलावा ऐजाज़ का एक ट्वीट भी इस मामले को को गंभीर बना देता है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुंबई पुलिस से मामले पर संज्ञान लेने को कहा था। इसके अलावा ऐजाज़ खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे ऐजाज़ भारत सरकार के अलावा वरिष्ठ पत्रकारों फैसे India TV के रजत शर्मा और Republic Bharat के अर्नव गोस्वामी और Zee News के पत्रकार को आपत्तिजनक बातें बोलीं थी। अभी देश कोरोना से जंग लड़ रहा है और ऐजाज़ खान की यह हरकत बहुत निंदनीय है।.
इसके अलावा ऐजाज़ ने यह भी ट्वीट करके कहा की ‘मैंने कल लाइव आकर संघियो की पोल खोली तो उनके पेट में मरोड़े लग रहे है, लेकिन हम सावरकर नही है, जो माफी मांगेंगे, झुकना पसंद हरगिज नही कर सकते।’ इस ट्वीट पर ऐजाज़ में भारत के सपूत और स्वतंत्रतता सेनानी वीर सावरकर जी पर आपत्तिजनक बातें बोली। आपको बता दें की वीर सावरकर जी को अंग्रेज़ों ने कला पानी की सजा दी थी।
आज सोशल मीडिया में यूजर एक खबर को जाकर संतुष्ट हो रहे हैं। आपको बता दें की ऐजाज़ खान की इन हरकतों का सिलसिला बहुत पिराना है और वह हमेशा ही ऐसे किसी मामले में पढता रहता है। आज खान की इस गिरफ़्तारी से भरे भी यूजर खुश हो रहे हों, किन्तु यह हरकतें आखिर कब समाप्त होंगी। ऐजाज़ खान इससे पजल भी जेल जा चूका है, किन्तु कोई सुधर नज़र नहीं आया।