लॉकडाउन के चलते सभी फिल्मों और टीवी की शूटिंग रोक दी गयी है। इस बीच बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि उन्होंने शो के लिए कुछ प्रोमो शूट किये हैं।
जब लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अभिनेता से सवाल-जवाब करने लगे तो उन्होंने अपने ब्लॉग में इसकी सफाई देते हुए लिखा कि सारा काम पूरी सावधानी के साथ किया गया है। साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने दो दिन का काम एक दिन में ही निपटा लिया है।
उनके मुताबिक, तो हां मैंने काम किया। अगर इससे दिक्कत है तो अपने तक ही रखें। लॉकडाउन की परिस्थिति में कुछ ना कहें। जितनी संभव हो सकीं, उतनी सावधानी बरती गयी थी और जो काम 2 दिन के लिए निर्धारित किया गया था, वे एक दिन में ही पूरा हो गया। शाम के 6 बजे काम शुरू किया गया और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया था।
T 3522 - Just back from work .. hamstring be damned .. social messaging videos .. acknowledging the 'angels' videos .. giving commendation to them that work so we exist .. and the invitations to the new season of KBC ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 5, 2020
The show goes on ..
heavy in heart , to all ..
इसके अलावा, अभिनेता ने कुछ सामाजिक संदेश वाले वीडियो भी शूट किये हैं। उन्होंने बताया कि ये वीडियो सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए शूट किये गए हैं जो कोरोना वायरस जैसी महामारी में हीरो बनकर काम कर रहे हैं।
इस दौरान, शो जल्द अपने 12वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। चयन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गयी है। अभिनेता ने अपने ब्लॉग में ये भी बताया कि महामारी के दौरान शो की टीम शो का कैसे संचालन करेगी।
उन्होंने लिखा- इसके लिए कोई निश्चित जवाब नहीं दिया गया है। लेकिन अथॉरिटी को अच्छी आशा है। सीज़न के रजिस्ट्रेशन प्रोमो के लिए बच्चन ने अपने घर से ही वीडियो शूट किया था जिसका निर्देशन दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है।.
ji .. its coming back to you again soon https://t.co/rCQn2kFsOK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
नितेश ने कहा, शो सिर्फ क्विज या गेम नहीं है। ये उससे ज्यादा है। अपने सपनों को पंख लगाने का सुनहरा मौका है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन केबीसी के प्रतिभागियों को आमंत्रण देते नजर आ रहे हैं।