कोरोना वैक्सीन बांटकर दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश बनने की राह पर चीन!

yoginder General
General

अमेरिका ने फैसला किया है कि वह कोरोना वैक्सीन को लेकर WHO की ओर से तैयार किए गए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा नहीं होगा. लेकिन चीन विभिन्न देशों को मदद पहुंचाने में जुट गया है.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर से आरोप झेल रहा चीन अब कई देशों से रिश्ते मजबूत करने में जुट गया है. इसके लिए चीन अपनी कोरोना वैक्सीन को ही हथियार बना रहा है. वैक्सीन के सफल घोषित होने से पहले ही चीन कई देशों को टीके की खुराक देने का ऐलान कर चुका है. 

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिपीन्स को चीन की वैक्सीन जल्दी मिल जाएगी. वहीं, लैटिन अमेरिकी और कैरिबियन देशों को चीन एक बिलियन डॉलर की राशि कर्ज के तौर पर दे रहा है ताकि वे दवाइयां खरीद सकें. वहीं, बांग्लादेश को चीनी कंपनी एक लाख वैक्सीन की खुराक फ्री देगी. चीन ने वैक्सीन ट्रायल के लिए पाकिस्तान के साथ भी समझौता किया है और वहां चीनी वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है.

बड़ी बात ये है कि चीन की एक भी वैक्सीन अभी पूरी तरह सफल घोषित नहीं हुई है. चीन की सभी वैक्सीन का आखिरी राउंड का ट्रायल अभी जारी है, लेकिन रिजल्ट से पहले ही वह विभिन्न देशों को अपने खेमे में करने की कोशिश में जुट गया है. .

इंडोनेशिया के साथ बीजिंग के संबंध अच्छे नहीं रहे थे, लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को भरोसा दिलाया है कि वैक्सीन को लेकर उनकी चिंता और जरूरत पूरा करने पर चीन गंभीर है. बता दें कि अमेरिका ने फैसला किया है कि वह कोरोना वैक्सीन को लेकर WHO की ओर से तैयार किए गए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा नहीं होगा. ऐसे में विभिन्न देशों को मदद करके चीन महामारी के बाद की दुनिया में शक्तिशाली देश के तौर पर उभर सकता है.