शराब के शौकीनों के लिए मंगलवार 5 मई को आई बुरी खबर। दिल्ली में मंगलवार से शराब 70 फीसद महंगी हो गई है। दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर स्पेशल कोरोना फ़ीस वसूलने का फैसला किया है। राजधानी दिल्ली में आज से शराब सेवन करने वालों को अपनी जेबें और अधिक ढीली करनी पड़ेगी। इस कारण अब लोगों को शराब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने होंगे। दिल्ली सरकार ने यह फैसला सोमवार देर शाम लिया। गौरतलब है कि चालीस दिन बाद सोमवार को शराब की दुकानें जब फिर से खोली गयीं, तो दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ गयी थी। कुछ जगहों पर सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन भी किया गया था। कई जगह शराब की दुकानों को भीड़ के अनियंत्रित होने और सामाजिक दूरी का पालन न करने की वजह से बंद भी करना पड़ा।
यही नहीं, कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर सामाजिक दूरी नही रखने की सूरत में यह छूट वापस लेने की बात कही थी। हालांकि रात में सरकार ने भीड़ कम करने के लिए शराब के दाम बढ़ा दिए। माना जा रहा है कि रेट बढ़ाए जाने से दुकानों पर भीड़ घटेगी। सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होने की तस्वीरें सामने आने के बाद केजरीवाल सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी।.
ध्यान रहे कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार से लॉकडाउन की अवधि दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी। साथ ही ग्रीन और ओरेंज जोन में शराब और तंबाकू की दुकाने खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा।