18 अप्रैल यानी आज से बैंको का समय बदल गया है, पहले बैंक खुलने का समय था 10 बजे पर अब बैंक खुलने का समय सुबह 9 बजे हो चूका है। लेकिन बैंक बंद होने के समय की बात करे तो बैंक अपने पुराने समय में ही बंद होंगे। समय इस लिए बदला गया है की ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सुविधाओं का बेहतर तरीके से लाभ उठा सके और उनका काम जल्द हो सके सके।
साथ ही साथ RBI द्वारा एक नई सेवा शुरू की जा रही है जिसमें UPI का इस्तेमाल कर बिना एटीएम कार्ड के ट्रांजेक्शन हो पायेगा और यह मुमकिन होगा यूपीआई के द्वारा जब आप बिना कार्ड के ही अपने पैसे ATM से निकाल पाएंगे। सरकार ने यह उपाए निकाला है ताकि एटीएम से जुड़े फ्रॉड को रोक सके साथ ही कार्ड की क्लोनिंग, कार्ड की चोरी जैसे काम को भी खत्म किया जा सकेगा।.