बीजेपी विधायक ने रेंजर को दी धमकी! कहा- तू चिंता मत कर.तेरे को वहीं आकर देखूंगा..ऑडियो वायरल

ravinder Crime
Crime

जबेरा से बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में विधायक सर्रा वन परिक्षेत्र के रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया को फोन पर धमका रहे हैं।हालांकि ताजा खबरें इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

दरअसल, विधायक वन क्षेत्र में फिशिंग करने गए अपने एक कार्यकर्ता के पकड़े जाने से वनकर्मियों पर बेहद नाराज थे। उन्होंने रेंजर को फोन मिलाकर उसे छोड़ देने को कहा, लेकिन रेंजर तिलक सिंह ने इनकार कर दिया। बस इतन सुनना था कि विधायक धर्मेंद्र सिंह बिगड़ गए और उन्होंने रेजर को ही धमकी दे डाली।.

वहीं, रेंजर तिलक सिंह ने साथ इनकार करते हुए उन्हें अपने कार्यकर्ताओं से कानून का पालने कराने की नसीहत दे डाली। भड़के विधायक ने भी तू-तड़ाक के साथ गालीगलौच करते हुए उन पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद रेंजर ने भी उन्हें कार्रवाई करवाने की चुनौती दे दी। ऑडियो वायरल होने के बाद धर्मेंद्र लोधी ने सफाई देते हुए कहा कि कई दिनों से रेंजर की अवैध वसूली की शिकायतें आ रही थी। उधर, रेंजर ने अपने अधिकारियों से भी विधायक के खिलाफ शिकायत कर दी है।