चारधाम ऑलवेदर एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत ऋषिकेश से श्रीनगर तक 9 किलोमीटर की दूरी कम कर दी गई है
चारधाम सड़क परियोजना के तहत राज्य के निवासियों और बाहर से आने वाले लोगों के लिए ऋषिकेश से श्रीनगर तक का रास्ता आसान हो जाएगा। साथ ही लोगों का समय भी बचेगा। वो इसलिए क्योंकि अब चारधाम परियोजना ने ऋषिकेश से श्रीनगर तक 9 किलोमीटर की दूरी कम कर दी है। जी हां, अब ऋषिकेश से गढ़वाल तक का सफर करने वालों के लिए सफर आसान हो जाएगा और वे कम समय में पहुंच सकेंगे। ये संभव हो पाया है चारधाम सड़क परियोजना के चलते। दरअसल ऋषिकेश श्रीनगर गढ़वाल मार्ग पर तोताघाटी में काम चल रहा है। कई दिनों से यहां लगातार काम टल रहा था। तोता घाटी में काम पूरा होने के बाद ये सफर और भी आसान होगा। सड़क में मोड़, पुलों और पहाड़ियों पर फिलिंग की गई।.
मोड़, पुलों और पहाड़ियों पर फिलिंग के चलते ये दूरी 9 किलोमीटर कम हो पाए हैं। इससे लोगों को सफर में आसानी होगी और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी के साथ लोगों का पेट्रोल एवं डीजल का खर्चा भी बचेगा। निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि सड़क पर मोड़ों, ढलानों को कम करके ही यह 9 किलोमीटर की दूरी कम हो पाई है। इसी के तहत रास्ते मे मोड़, पुलों और पहाड़ियों पर फिलिंग के चलते यह संभव हो पाया है।राज्य में हर साल सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु चार धाम यात्रा करने आते हैं ऐसे में उनकी सुख-सुविधा और यात्रा को आसान बनाने हेतु, 2016 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।