चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपने ही देश में विरोध झेलना पड़ रहा है। सीसीपी की बैठक में शी जिनपिंग के खिलाफ भारी नाराजगी जताई गई है। ऐसे में उन पर इस्तीफे का जबरदस्त दबाव है। ब्रिटेन के अखबार एक्सप्रेस ने दावा किया है कि अपनी ही पार्टी में भारी विरोध के चलते शी जिनपिंग इस्तीफा दे सकते है
इसकी बड़ी वजह इंटरनेशनल स्तर पर सांख का गिरना और विश्व के दूसरे देशों से मिल रही चुनौती से न उबर पाना है। जिस तरह से ताइवान, भारत, अमेरिका आदि देशों से चीन को चुनौती मिल रही है उससे शी जिनपिंग कारगर तरीके से निपट नही पा रहे है। इस दबाव की वजह से शी जिनपिंग कई देशों के साथ युद भी छेड़ सकते हैं ताकि कुछ समय के लिए उनका इस्तीफा टल जाएं।.
हालांकि शी जिनपिंग की कम्यूनिस्ट पार्टी ने उन्हें ताउम्र के लिए ही राष्ट्रपति पद पर बैठाया है। बताया जाता है कि चीन की जनता भी जिनपिंग के फैसलों के खिलाफ मुखर होने लगी है।