बसों की जांच करने वाले समय रहते कोरोना की जांच कराते तो यह नौबत नहीं आती अलका लांबा

sangita General
General

यूपी की योगी सरकार और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के बीच बसों को लेकर लेटर वार जारी है । योगी सरकार बसों के संचालन में नए नए नियमों का अड़ंगा लगा रही है । देशभर के कांग्रेसियों में योगी सरकार और BJP के इस रवैय्ये को लेकर आक्रोश है

कांग्रेस की राष्ट्रीय और चर्चित नेत्री अलका लांबा ने BJP पर तंज किया है । अलका लांबा ने ट्विटर पर लिखा कि #बसों की फिटनेस की जाँच करने वाले काश समय रहते #करोना की जाँच करवाते, तो आज यह नौबत ही नहीं आती.

एक अन्य ट्वीट में अलका ने लिखा कि 1000 बसों के किसी एक ड्राइवर ने गलती से छींक भी दिया तो ढोंगी सरकार के मुताबिक पूरी बस और उसमें बैठे सारे मजदूरों को अनफिट माना जाएगा.. बस कोई बहाना चाहिए, मज़दूरों को रोकने का