कांग्रेस पार्टी नेता पूर्व जज अभय थिप्से ने दी नीरव मोदी के पक्ष में गवाही

yoginder General
General

भगोड़े हीरा कोराबारी नीरव मोदी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसने वाली कांग्रेस ने चुपके से अपने खास आदमी को उसके बचाव में लगा दिया है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि नीरव मोदी को भारत लाने के लिए भारत सरकार लंदन के कोर्ट में लड़ाई लड़ रही है और उसे बचाने के लिए बैटिंग करने उतरे हैं कांग्रेस के नेता अभय थिप्से। वैसे थिप्से की पहचान सिर्फ इतनी सी नहीं है, बल्कि थिप्से हाई कोर्ट के पूर्व जज भी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस करीबी पूर्व जज ने लंदन की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कहा है कि नीरव मोदी का केस भारत की अदालत में नहीं टिक पाएगा। थिप्से ने कोर्ट से नीरव को छोड़ने की वकालत की

आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस के राहुल गांधी जैसे नेता किस प्रकार का दोहरा आचरण करते हैं। एक तरफ जब उनकी पार्टी सत्ता में थी, तो फोन बैंकिंग का दुरूपयोग कर नीरव मोदी को अरबों का लोन देती रही। भाजपा सरकार जब उसे लंदन से लाने में जी-तोड़ मेहनत कर रही है, तो पीछे से हाईकोर्ट में सेट किए गए जजों के माध्यम से उसे बचाने में लगी हुई है। अब आप ये भी समझिए कि ऐसा क्यों हो रहा है… ऐसा इसलिए हो रहा है कि अगर नीरव मोदी भारत आ गया तो पूछताछ में राहुल गांधी और नीरव मोदी के संबंधों और ज्वाइंट भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाएगा।.

राजनीति किसी व्यक्ति को किस हद तक नीचता पर ले आती है, उसका उदाहरण है कांग्रेस और उसके नेता। लेकिन इसके साथ ही ये बात भी पता चलती है कि भ्रष्टाचार किस हद तक ज्यूडिशियरी में घुस गया है और ये सब कांग्रेस और ज्यूडिशियरी की साठगांठ से चल रहा है।