कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 562 पहुंची : देश में लगातार बढ़ रहे हैं मरीज
भारत की १३० करोड़ से अधिक आबादी बुधवार को तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन में चली गई कल रात 8 PM को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी ने भारत में 21 दिनों के किये पुरे भारत को लॉकडाउन का एलान किया। पहले ही दुनिया के कई देश ने कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन कर दिया है और अब दुनिया के एक तिहाई से जयादा लोग आदेश के तहत अपने घर के अंदर रह रहे हैं। कोरोनो वायरस की महामारी के कारण जापान ने इस साल होने वाले ओलंपिक खेल अगले साल तक स्थगित कर दिया है।भारत ने अपने १३० करोड़ लोगों को तीन सप्ताह के लिए घर पर रहने का आदेश दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की जनता से 3 सप्ताह के लिए घर में बंद रहकर कोरोना को हराने को कहा है।.
मीडिया सूत्रों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और अब तक इस महामारी से अमेरिका में 706 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।सीएसएसई के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के 53,740 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोविड-१९ से सर्वाधिक मौतें हुई हैं जिसके बाद किंग्स काउंटी में इस महामारी का प्रकोप देखने को मिला है।