टाटा ग्रुप की कंपनी ने बनाया कोरोना जांच किट, एक घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट इस किट को कोविड-19 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा. और टेस्ट की रिपोर्ट घंटेभर में मिल सकती है. इससे जांच रिपोर्ट के इंतजार करने तक संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जायेगा.
जमशेदपुर. टाटा ट्रस्ट की इकाई इंडिया हेल्थ फंड द्वारा समर्थित मोलबायो डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना जांच किट तैयार किया है. ट्रूनेट बीटा सीओवी टेस्ट किट भारत में बनायी गयी दूसरी ऐसी सुविधा है, है..
जिसके उपयोग को आईसीएमआर द्वारा बहुत ही कम समय में प्रमाणित करते हुए अनुमति दी गयी है. इसकी जानकारी टाटा स्टील द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी