१ अगस्त को अनलॉक 3 होगा शुरू
CTI चाहता है की अनलॉक 3 में मेट्रो व सिनेमा हाल खुले
देश भर मई अनलॉक -3 आने वाला है । 1 अगस्त आने वाले अनलॉक की चर्चा तेज़ हो गयी। इस बीच चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। CTI चाहता है की आने वाले इस अनलोक मे मेट्रो व सिनेमा हॉल खोले ।
इस विषय मे CTI ने अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है और मांग की है कि सिनेमा हॉल और मॉल के साथ मेट्रो ट्रेन भी चलाई जाए। सीटीआइ के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल का कहना है कि मई के महीने में फैक्ट्रियों और बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई। फिर इसके बाद अनलाॅक 1 और अनलाॅक 2 में माॅल्स, सैलून, पार्लर, रेस्तरां आदि को खोलने की अनुमति मिली, लेकिन जिम, सिनेमा हाॅल और मेट्रो ट्रेन अभी भी बंद हैं। जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है।.
पीएम मोदी को लिखे खत के बाबत बृजेश गोयल का कहना है कि आगामी 1 अगस्त से जिम, सिनेमा हाॅल और मेट्रो ट्रेन को तुरंत खोलने की अनुमति दी जाए, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में अभी इन गतिविधियों पर प्रतिबंध है।