दुनिया अभी कोरोना की चपेट में है। इसी के साथ ही हर देश और शहर का आलम बुरा है। देश में आजकल लॉकडाउन की बात करें तो वो अभी तक खुला नहीं है। कहने को तो कुछ जगहों को खुलने की अनुमति सरकार ने दे दी है मगर फिलहाल सारे शिक्षा संस्थान बंद किये हुए हैं। इसके पीछे की वजह साफ है। स्कूल में छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं और इसी कारण उनकी जान को इस माहमारी से खतरा हो सकता है।
अगर कोई भी संस्थान खुल रहा है तो इसके लिए सरकार और होम मिनिस्ट्री ने खास तरह की गाइडलाइन जारी की है। इसके विपरीत जाकर आप कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। मगर इसी के साथ ही अभी किसी भी राज्य की सरकार का स्कूल कॉलेज या फिर कोई भी शिक्षा संस्थान खोलने का प्लान नहीं है।
जिस तेजी के साथ देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं इसके बाद अभी के लिए सब बंद रखना ही जरूरी है। बता दें कि इन्ही सब गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए दिल्ली के बदरपुर में कई सारे कोचिंग सेंटर आपको खुले हुए दिख जाएंगे। इसी के साथ ही ये कोचिंग सेंटर खोलने के लिए इनको किसने अनुमती दी है ये भी कोई नहीं जानता है।
बता दें कि होम मिनिस्ट्री की गइडलाइन के मुताबिक फिलहाल 30 सितंबर तक कोई भी स्कूल और कॉलेज नहीं खुल सकते हैं। दिल्ली में सरकार और पुलिस की नाक के नीचे इस तरह से कोचिंग सेंटर खुला है और इसके बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं है।.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल बदरपुर और आस पास के इलाके में कई जगहों पर आपको कोचिंग सेंटर खुले हुए दिख जायेंगे। इसमें कुछ खास इलाकों में जैसे- हरी नगर मार्किट, ओम नगर मीठापुर, हरी नगर जैतपुर, मोलड़बंद मेन रोड, मेन जैतपुर बदरपुर रोड, आली एक्सटेंशन, नियर गुरुद्वारा एंड आनंद गेस एजंसी, अली एक्सटेंशन सरिता विहार, मोलड़बंद मेन जैतपुर रोड शामिल है।
इस समय जहां पर पुलिस लोगों से सिर्फ मास्क नाक पर ना चढ़ाने का चालान काट रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन की नाक की नीचे ये सारे कोचिंग सेंटर खुले हैं।
खास बात तो ये है कि इस समय ऐसी क्या आफत आन पड़ी है कि इन बच्चों और अपनी भी जान जोखिम में डाल कर कोचिंग सेंटर खोलने पड़ रहे हैं।