मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है. मौसम में ये बदलाव 3 मई की शाम से देखा जा सकता है. एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव के चलते मौसम में ये बदलाव देखा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 3 से 6 मई के बीच . जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमांचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , राजस्थान सहित आसपास के कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. कुछ जगहों पर ओले गिरने की घटना देखी जा सकती है.
मौसम विभाग ने अप्रैल महीने में सात पश्चिम विक्षोभ दर्ज किए गए हैं. इसके चलते देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते ही अप्रैल महीने में तापमान सामान्य से कम बने रहे. .
मौसम विभाग के अनुसार आ रहा पश्चिम विक्षोभ 3 मई की रात से सक्रिय होगा. वहीं पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है. इसके चलते अरब सागर से काफी अधिक मात्रा में नमी इस हिस्से में पहुंचेगी. इसी के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. हवाओं की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रह सकती है. हिमायल के कुछ ऊंचाई वाले हिस्से में कुछ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.