दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह से आसमान में बादल हैं और गर्मी और उमस से राहत है। सुबह से हवा चल रही है और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसपास रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दादरी के कई इलाकों में अगले दो घंटे में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक आंशिक बादल तो कमोबेश रोज ही छाए रहेंगे, लेकिन अभी हफ्ते भर तक तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। होगी तो हल्की बारिश ही होगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
इससे पहले पिछले शनिवार को दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में शनिवार को बादल छाए रहे। जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। वहीं, शुक्रवार को आंशिक बादल तो दिनभर छाए रहे, लेकिन सूरज के साथ आंखमिचौली खेलते रहे। बीच-बीच में चटक धूप खिली तो दिल्ली वासियों को गर्मी का एहसास भी हुआ। बता दें कि बुधवार और बृहस्पतिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई थी। इससे 200 से अधिक सड़कों और दर्जनभर अंडरपास में पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई, वहीं गुरुग्राम में 2 दिन बाद अंडरपास से पानी निकाला जा सका।.
कई दिन चले झमाझम बारिश के दौर से दिल्ली में शुक्रवार को भी गर्मी के तेवर ढीले ही रहे। कहीं कहीं हल्की बारिश भी हुई। अब अगले कई दिन तेज नहीं, हल्की बारिश होने की ही संभावना है। शुक्रवार को आंशिक बादल तो दिन भर छाए रहे, लेकिन सूरज के साथ आंखमिचौली खेलते रहे। दोपहर बाद लोधी रोड, रोहिणी और नजफगढ़ इत्यादि जगहों पर हल्की बरसात हुई। बीच बीच में चटक धूप खिली तो दिल्ली वासियों को गर्मी का एहसास भी हुआ। शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 61 से 100 फीसद रहा।