जेहाद के खिलाफ ZEE NEWS की जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. ZEE NEWS के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में की गई FIR के खिलाफ पूरे देश से हमें समर्थन मिल रहा है. इसी बीच, ZEE NEWS के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी पर FIR के खिलाफ प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन जारी है.
प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने कहा कि चूंकि देश में लॉकडाउन है, इसलिए अभी ये सांकेतिक प्रदर्शन है पत्रकारोंपत्रकारों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. उनकी बोलने की आजादी पर रोक लगाई जा रही है, लेकिन ये लड़ाई बहुत आगे जाएगी.
ZEE NEWS के खिलाफ #IndiaWithZee के जरिये सोशल मीडिया पर लोग लगातार ज़ी न्यूज के समर्थन में लिख रहे हैं. दर्शक ही नहीं देश के जानेमाने लोगों ने इस FIR की निंदा की है. राजनीतिक नेता, अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर आम जनता तक ने इसे मीडिया की आवाज दबाने की कोशिश करार दिया है.
पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे का कहना है, इस तरह दांव-पेच करके दवाब बनाना कानून को गाली है. अगर आपको बुरा लग रहा है तो वो बोलने की आजादी है.
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ZEE NEWS ने जो रिपोर्ट दिखाई है वो देशहित में है. मीडिया को एक ही बात कहूंगा घबराने की जरूरत नहीं है..
केंद्रीय मंत्री ने गजेंद्र सिंह शेखावत FIR पर आपत्ति जताते हुए कहा, मीडिया के सच दिखाते ही कई लोगों को दर्द होने लगता है. जिनका अस्तित्व ख़तरे में है, वही ऐसी रकतें करते हैं.
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का कहना है, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर भाषण देने वाले FIR पर चुप क्यों? तथाकथित धर्म निरपेक्ष कई बार बड़े चुनिंदा मुद्दों पर बोलते हैं.