ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ DU के छात्रों का प्रदर्शन पुलिस ने छात्रों को भेजा थाने

ravinder General
General

DU के कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा लेने की खिलाफ आज छात्रों ने DU में जोरदार प्रदर्शन किया दो साल ऑनलाइन पढाई करने के बाद DU ने कहा कि परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी जिस पर सभी छात्र आक्रोष में है और यह कह कर विरोध कर रहे हैं की जब पढाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए इस फैसले से अधिकतर बच्चे ना खुश है और इसके खिलाफ लगातार 7 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं ऑफलाइन एग्जाम किये जाने की वजह से छात्र बहुत आक्रोश में थे इसी वजह से उन्होंने विश्वविधालय के सामने सोमवार को भी जोरदार प्रदर्शन करा था छात्रों ने कहा जब सारी पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है तो परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों ली जा रही है? और यह परीक्षा 2 साल बाद मई और जून महीने में होने वाली है।

आज के प्रदर्शन में करीब १००० से जयादा छात्रों ने डीयू परिसर स्थित कला संकाय के बाहर शामिल हुए और इसी के चलते पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया। इस पर पुलिस का कहना था कि इस प्रदर्शन कि वजह से यात्रियों को परेशानी पहुंच रही है जिस कारन छात्रों को वहा से थाने ले जाया जा रहा है लेकिन उनको जल्दी छोड़ दिया जायेगा।.

वहीँ छात्रों का कहना है कि जब 60 से 70% पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो ऑफलाइन परीक्षा क्यों ली जा रही है,साथ ही OBE ( ओपन बुक एग्जाम ) ऑनलाइन करवाना चाहिए। इसी को देखते है हुए AISA दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ट्वीट करके बताया आर्ट्स फैकेल्टी में इकट्ठा हुए कई छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है! कला संकाय में बड़ी संख्या में एकत्रित हों! छात्रों पर पुलिस की बर्बरता के इस मॉडल को नकारें! सभी के लिए ओबीई की मांग करें!