कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि सुनने में आया है कि राजस्थान के बागी कांग्रेसी विधायकों को भाजपा शासित कर्नाटक में ले जाने के प्रयास हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि जिन विधायको पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई, उन्हें क्यों भाजपा के संरक्षण में तड़ीपार करवा गया है।.
साथ ही खेड़ा ने सवाल किया है कि आखिर क्या कारण है कि एकतरफ तो भाजपा संबंधित नामी-गिरामी वकील कोर्ट में साबित कर रहे हैं कि यह विधायक कांग्रेस में हैं, और दूसरी तरफ भाजपा के संरक्षण में वाॅइस सैंपल देने से बचकर पिछले दरवाजे से निकल जाते है।