राजस्थान के बागी कांग्रेसी विधायकों को कर्नाटक ले जाने का प्रयास - पवन खेड़ा

ravinder Politics
Politics

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि सुनने में आया है कि राजस्थान के बागी कांग्रेसी विधायकों को भाजपा शासित कर्नाटक में ले जाने के प्रयास हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि जिन विधायको पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई, उन्हें क्यों भाजपा के संरक्षण में तड़ीपार करवा गया है।.

साथ ही खेड़ा ने सवाल किया है कि आखिर क्या कारण है कि एकतरफ तो भाजपा संबंधित नामी-गिरामी वकील कोर्ट में साबित कर रहे हैं कि यह विधायक कांग्रेस में हैं, और दूसरी तरफ भाजपा के संरक्षण में वाॅइस सैंपल देने से बचकर पिछले दरवाजे से निकल जाते है।