अस्पताल से भागा कोरोना मरीज, 12 घंटे बाद पकड़ाया उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से अस्पताल में भर्ती एक तबलीगी जमाती खिड़की के रास्ते भाग निकला था. यहां के खेकडी सीएचसी अधीक्षक ताहिर खान ने पुलिस को देर रात जानकारी दी कि उनके अस्पताल में भर्ती एक तबलीगी जमाती खिड़की के रास्ते भाग निकला है. इस सूचना के मिलते ही जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए. प्रशासन ने बागपत जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को सील करवा दिया.
खेकडी के बन्दपुर मार्ग से पकड़ा गया नेपाली जमाती .
पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल से भागे नेपाल के कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमाती शफीक मियां की तलाश शुरू की. पुलिस ने मंगलवार दोपहर खेकडा थाना क्षेत्र के बन्दपुर मार्ग से शफीक मियां को पकड़ा लिया. मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने नेपाली जमाती शफीक के पकड़े जाने की पुष्टि की. शफीक मियां को फिर से कोविड 19 अस्तपाल में भर्ती कराने के बाद पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है