मोतिहारीं मे रविवार की रात 9 बजे जलते दिए के कारण आग भड़क गई और उसमें करीब 10-12 घर जल कर राख हो गए. लोग पीएम दिए जलाने द्वीप जके आह्वान पर दिए और मोमबत्ती जला रहे थे
पचपकड़ी थाना क्षेत्र के सिपाही गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की 9 बजे पूरे देश की तरह लोगों ने दिए और मोमबत्ती जलाना शुरू किया. अचानक एक घर में दिए के कारण आग भड़क गया और देखते ही देखते पूरे इलाके में आग ने कई घरों को अपनी जद में ले लिया.
करीब 10 से 12 घरों में आग लग गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन काबू नहीं पा सके. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस अगलगी में लोखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गया है.