गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम ने सख्ती दिखाई है. कल से लोनी पूरी से तरह से सील किया जाए. यहा सेक्टर स्कीम लागू की जाएगी. 28 मई से लोनी को 4 जोन और 8 सेक्टर्स में बांट गया है. सभी सेक्टर्स में मजिस्ट्रेट, पुलिस और डॉक्टर्स की टीम तैनात रहेगी. वहीं लोनी से दिल्ली-नोएडा आने-जाने वालों को घर से काम करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
लोनी से पहले खोड़ा में सेक्टर स्कीम लागू किया गया था. जिसके बाद खोड़ा में कोरोना के केस कम हो गए. .
दरअसल, खोड़ा में 30 पॉजिटिव केस में से 26 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसलिए प्रशासन ने इसे सफल मंत्र मानते हुए लोनी में भी सेक्टर स्कीम लागूं का करने का फैसला किया है.