यूपी में 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक है । लेकिन गाज़ियाबाद में प्रत्याशी आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल्स का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं।
वहीं साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से SP-RLD गठबंधन के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के खिलाफ खोड़ा थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। शर्मा नेहरू गार्डेन में प्रचार कर रहे थे, इस दौरान उनके साथ समर्थकों की संख्या निर्धारित सीमा से ज्यादा थी, साथ ही उन्होंने एक नुक्कड़ सभा भी की, जिसके लिए उन्होंने परमिशन नहीं ली थी।.
विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचीं तो उनके साथ गाड़ियों का काफिला था। हूटर बज रहे थे, और समर्थक गाड़ियों की खिड़की से बाहर की ओर लटके हुए थे।
बता दें कि रंजीता लोनी नगर पालिका की चेयरमैन हैं और बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं । रंजीता के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है